Adobe Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ फ़्री में आज़माएँ। इसके बजाय, PDF फ़ाइलों को कितनी जल्दी और आसानी से कन्वर्ट, एडिट, कंप्रेस, और साइन किया जा सकता है, यह देखने के लिए अपने अकाउंट में साइन इन करें।
Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ ऐसे ऑनलाइन टूल्स का सेट है जिससे आप किसी भी ब्राउज़र में PDF और ई-साइनिंग टास्क्स तेज़ी से कर सकते हैं। आप फ़्री या पेड अकाउंट से साइन इन करके भी इन सर्विसेज़ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फ़िलहाल Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ में नीचे दिए गए टूल्स शामिल हैं:
डेस्कटॉप पर सपोर्ट किए जाने वाले ब्राउज़र्स में ये शामिल हैं:
- Microsoft® Edge का इस्तेमाल करके Microsoft® Windows 10, Internet Explorer 11, Firefox, या Chrome
- Internet Explorer 11 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करके Microsoft® Windows 7, Firefox, या Chrome
- Mac OS X v10.12 (Sierra) या इसके बाद का वर्शन, जिसमें Safari 11 या इसके बाद के वर्शन, Firefox, या Chrome का इस्तेमाल किया जा रहा है
मोबाइल डिवाइसेज़ पर सपोर्ट किए जाने वाले ब्राउज़र्स में ये शामिल हैं:
- iOS: Safari
- Android™: Chrome
Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ अंग्रेज़ी, जापानी, फ़्रैंच, जर्मन, डच, इटैलियन, चेक, डेनिश, फ़िनिश, कोरियन, नॉर्वेजियन, पोलिश, पुर्तगाली (ब्राज़ील), रूसी, स्पैनिश, स्वीडिश, टर्किश, सिम्पलीफ़ाइड चीनी और ट्रेडिशनल चीनी में उपलब्ध हैं।
नहीं, आप सिर्फ़ Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ पेज से या Adobe अकाउंट से साइन इन करके टूल्स आजमा सकते हैं।
Adobe Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ पेज से वह टूल चुनें जिसका इस्तेमाल आप करना चाहते हैं और 'हाउ-टु' में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ आपकी फ़ाइलों को Adobe क्लाउड स्टोरेज में अपलोड करती हैं। अगर आप किसी टूल का इस्तेमाल करने या किसी फ़ाइल को सेव या शेयर करने के लिए साइन इन करते हैं, तो Acrobat आपकी फ़ाइल को आपके Adobe अकाउंट में सेव करेगा। अगर आप साइन इन नहीं करते हैं, तो अगर आप फ़ाइल को डाउनलोड भी कर लेते हैं तब भी Adobe आपकी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए जल्द ही इसे अपने सर्वर्स से डिलीट कर देता है।
Adobe ID से साइन इन किए बिना अधिकतर टूल्स से आप एक फ़्री ट्रांज़ैक्शन पूरा कर सकते हैं और बनाई गई फ़ाइल को एक बार डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप Adobe ID से साइन इन करते हैं, तो आप फ़्री में PDFs को शेयर, फ़िल, साइन कर सकते हैं और इन पर कमेंट कर सकते हैं। जब आप साइन इन करते हैं, तब आप अन्य प्रीमियम टूल्स भी आज़मा सकते हैं। फ़्री लिमिट्स के लिए नीचे देखें।
आप Acrobat ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके निम्न प्रकार की फ़ाइलों को PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं।
टूल का नाम |
सपोर्ट किए जाने वाले फ़ाइल प्रकार |
---|---|
PDF में कन्वर्ट करें |
DOC, DOCX, RTF, TXT, XLS, XLSX, PPT, PPTX, BMP, GIF, JPEG, JPG, PNG, PSD, TIF, TIFF, AI, FORM, INDD |
Word को PDF में कन्वर्ट करें |
DOC, DOCX, RTF, TXT |
Excel को PDF में कन्वर्ट करें |
XLS, XLSX |
PPT को PDF में कन्वर्ट करें |
PPT, PPTX |
JPG को PDF में कन्वर्ट करें |
BMP, JPEG, JPG, PNG, TIF, TIFF |
PDF को Word में कन्वर्ट करें |
DOCX |
PDF को PPT में कन्वर्ट करें |
PPTX |
PDF को Excel में कन्वर्ट करें |
XLSX |
PDF से JPG में कन्वर्ट करें |
JPEG, JPG, PNG, TIF, TIFF |
Acrobat ऑनलाइन टूल्स की निम्नलिखित लिमिट्स हैं:
- Acrobat ऑनलाइन टूल्स 100MB या इससे कम साइज़ की PDF फ़ाइलों को सपोर्ट करते हैं, PDF to Word और PDF to PPT टूल्स के सिवाए जो 200MB तक की फ़ाइलों को सपोर्ट करते हैं और Compress PDF टूल के सिवाए जिससे आप 2GB या इससे कम साइज़ की PDF को कंप्रेस कर सकते हैं।
- ज़्यादा से ज़्यादा 1,500 पेजेज़ निम्नलिखित टूल्स द्वारा सपोर्ट किए जाते हैं: Delete PDF pages, Rotate PDF pages, Reorder PDF pages, Extract PDF pages, Insert PDF pages, और Crop PDF. PDF में फ़ाइलें जोड़ते समय इन्सर्ट की गई हर फ़ाइल पर 500 पेजेज़ की लिमिट लागू होती है।
- Split PDF टूल की मदद से आप ज़्यादा से ज़्यादा 1,500 पेजेज़ वाली 1GB तक की PDF को ज़्यादा से ज़्यादा 19 फ़ाइलों में स्प्लिट कर सकते हैं।
- Merge PDFs टूल की मदद से आप 1,500 पेजेज़ तक की मर्ज्ड PDF बना सकते हैं; आप 500 पेजेज़ तक की 100 फ़ाइलें कंबाइन कर सकते हैं।
- जब आप Protect PDF टूल के फ़्री वर्शन का इस्तेमाल करके किसी PDF में पासवर्ड जोड़ते हैं, तब आप उस पासवर्ड को हटा नहीं पाएँगे। इसे हटाने के लिए आपको Adobe Acrobat सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा या Adobe Acrobat Pro के सात-दिन के फ़्री ट्रायल के लिए साइन अप करना होगा।
अगर आप Adobe ID से Acrobat वेब या Acrobat ब्राउज़र एक्सटेंशन्स में साइन इन नहीं करते हैं, तो आप सिर्फ़ एक फ़्री ट्रांज़ैक्शन पूरा कर सकते हैं और बनाई गई फ़ाइल को एक बार डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे कुछ टूल्स भी हैं जिन्हें आप साइन इन किए बिना नहीं आज़मा सकते।
अगर आप Adobe ID से साइन इन करते हैं, तो आप फ़्री में फ़ाइलों को फ़िल, साइन, शेयर कर सकते हैं और कमेंट्स जोड़ सकते हैं। साइन इन रहते हुए अन्य प्रीमियम टूल्स आज़माने के लिए फ़्री यूजर्स पर निम्नलिखित लिमिट्स लागू होती हैं:
- प्रीमियम टूल्स आज़माते हुए आप रोलिंग आधार पर हर 30 दिन में एक फ़्री ट्रांज़ैक्शन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप पहली बार किसी दिन साइन इन करते हैं और Convert PDF to Word टूल का इस्तेमाल करते हैं, तो आप 30-दिन के वर्तमान पीरियड के लिए एक फ़्री ट्रांज़ैक्शन का इस्तेमाल कर चुके हैं। अगर आप 15 दिन बाद Compress PDF टूल को ऐक्सेस करते हैं, तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि आप 30-दिन के वर्तमान पीरियड के लिए अपने फ़्री ट्रांज़ैक्शन का इस्तेमाल कर चुके हैं। किसी प्रीमियम टूल का दोबारा फ़्री इस्तेमाल करने के लिए आपको 30 दिन का समय पूरा होने तक इंतज़ार करना होगा।
- ई-सिग्नेचर के अनुरोध के ट्रांज़ैक्शंस के लिए अतिरिक्त लिमिटेशन्स हो सकती हैं।
जब आप फ़्री लिमिट्स पर पहुँच जाते हैं, तब आपको ऑनलाइन नोटिफ़ाई किया जाएगा।
Adobe आपके डिजिटल एक्सपीरिएंसेज़ की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है। सुरक्षा से जुड़ी प्रक्रियाएं, हमारे इंटर्नल कल्चर, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, और सर्विस ऑपरेशंस का अटूट हिस्सा हैं। चाहे यह आइडेंटिटी मैनेजमेंट, डेटा कॉन्फ़िडेंशियल्टी, या डॉक्युमेंट इंटीग्रिटी की बात हो, Adobe आपके डॉक्युमेंट्स, डेटा और व्यक्तिगत जानकारी की रक्षा करने के लिए इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड सुरक्षा प्रैक्टिसेज़ लागू करता है। हमारी सुरक्षा प्रैक्टिसेज़ के बारे में और अधिक जानकारी के लिए www.adobe.com/security देखें।
हाँ। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी फ़ाइलें सुरक्षित हैं, Adobe, Acrobat ऑनलाइन सर्विसेज़ के लिए AES-256 एनक्रिप्शन स्टैंडर्ड और Transport Layer Security (TLS) 1.2 का इस्तेमाल करता है। TLS ऐसा सुरक्षा प्रोटोकॉल है जो इंटरनेट कम्यूनिकेशंस के लिए प्राइवेसी तथा डेटा इंटीग्रिटी प्रोवाइड करता है। यह डेटा को किसी नेटवर्क पर ट्रांसफर करने के दौरान सुरक्षित रखता है।
Adobe क्लाउड स्टोरेज में स्टोर की गई सभी अपलोड की गई फ़ाइलें ऑटोमैटिक रूप से प्राइवेट लेबल की जाती है जिसका मतलब होता है कि फ़ाइलें सिर्फ़ आपको दिखाई देती हैं। आपको किसी फ़ाइल को शेयर करने के लिए साफ़ तौर पर कार्रवाई करनी होगी, नहीं तो यह प्राइवेट रहेगी।
किसी टूल्स का इस्तेमाल करने के बाद आपको अपनी फ़ाइल को सेव या शेयर करने के लिए साइन इन करना होगा। वरना, Adobe थोड़े से समय में फ़ाइल को सर्वर से डिलीट कर देगा।