PDFs को प्रिंट करें

क्या Print बटन गायब है?

अगर आप Print और Cancel बटन्स नहीं देख पा रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपका मॉनिटर लो स्क्रीन रेज़ोल्यूशन पर सेट किया गया है। Reader को लो-रेज़ोल्यूशन डिस्पलेज़ के लिए डिज़ाइन नहीं किया गया था (कम-से-कम 1024 x 768 का सुझाव दिया जाता है)। लेकिन आप इस लिमिटेशन के साथ भी काम कर सकते हैं। अपना डॉक्युमेंट प्रिंट करने के लिए नीचे दिए गए तरीकों में से कोई एक अपनाएँ:

  • ‘एंटर करें’ या ‘वापस जाएँ’ को दबाएँ।
  • अगर डायलॉग बॉक्स की दाईं ओर स्क्रोल बार दिखाई देती है, तो बटन्स को ऐक्सेस करने के लिए स्लाइडर को नीचे की ओर ड्रैग करें।
नोट:

(Windows) कुछ मॉनिटर्स पर Windows टास्कबार Print बटन को कवर कर लेती है। आप टास्कबार को छुपा सकते हैं ताकि यह केवल तभी दिखाई दे जब आप स्क्रीन के सबसे नीचे माउस करें। टास्कबार पर राइट-क्लिक करें और Properties को चुनें। Properties डायलॉग बॉक्स में ‘टास्कबार को ऑटो-हाइड करें’ को सलेक्ट करें, उसके बाद OK पर क्लिक करें।

टास्कबार को छुपाने के लिए टास्कबार की प्रॉपर्टीज़ को सेट करें ताकि आप Print बटन को सलेक्ट कर सकें

इससे जुड़े रजिस्ट्री फ़िक्स के लिए आर्टिकल भी देखें: HiDPI, रेटिना डिस्पले सपोर्ट

PDF प्रिंट करें

  1. फ़ाइल >प्रिंट करें को चुने या टूलबार में आइकन पर क्लिक करें।

  2. प्रिंट करने के लिए प्रिंटर और कॉपीज़ की संख्या चुनें।

  3. (ऑप्शनल) प्रिंटर की प्रॉपर्टीज़ खोलने के लिए प्रॉपर्टीज़ पर क्लिक करें। ज़्यादा जानकारी के लिए अपना प्रिंटर डॉक्युमेंटेशन देखें।

  4. प्रिंट किए जाने वाले पेजेज़ के तहत कोई ऑप्शन सलेक्ट करें:

    • सभी - PDF में सभी पेजेज़ को प्रिंट करता है।
    • मौजूदा पेज - मौजूदा पेज को PDF में प्रिंट करता है।
    • पेजेज़ - प्रिंट करने के लिए पेजेज़ के सबसेट के बारे में बताता है। आप इंडिविज़ुअल पेज नंबर्स, कोई रेंज, या दोनों का कॉम्बिनेशन एंटर कर सकते हैं। उदाहरण के लिए: 1, 6-18, 33, 98.
    • और ज़्यादा ऑप्शंस - इसमें अतिरिक्त ऑप्शंस बताए जाते हैं जैसे इवन या ऑड पेजेज़, और रिवर्स पेजेज़।

  5. अपनी ज़रूरत के मुताबिक अन्य ऑप्शंस में से चुनें:

    • पेज़ की रीसाइज़िंग और हैंडलिंग
    • ओरिएंटेशन
    • कॉमेंट्स और फ़ॉर्म्स
    नोट:

    जब आप सेटिंग्स बदलते हैं, तब प्रिंट प्रीव्यू डिस्पले हो जाता है। अन्य पेजेज़ को प्रीव्यू करने के लिए सबसे नीचे एरो बटन्स पर क्लिक करें।

  6. अगर ज़रूरी हो, तो पेपर साइज़, पेपर सोर्स, या ओरिएंटेशन बदलने के लिए पेज सेटअप पर क्लिक करें।

  7. प्रिंट करें पर क्लिक करें

आम प्रिंटिंग टास्क्स

दोनों साइडों पर प्रिंट करें

अगर आपका प्रिंटर डबल-साइडेड (डुप्लेक्स प्रिंटिंग) फ़ीचर को सपोर्ट करता है, तो आप डबल-साइडेड प्रिंट कर सकते हैं।  

नोट: डबल-साइडेड प्रिंटिंग को डुप्लेक्स, बैक-टू-बैक, फ़्रंट एंड बैक, या टू-साइडेड प्रिंटिंग भी कहा जाता है।

प्रिंटर ड्राइवर ऑप्शंस को कंट्रोल करता है, न कि Adobe Acrobat या Adobe Reader। यह देखने के लिए अपना प्रिंटर डॉक्युमेंटेशन देखें कि आपका प्रिंटर कौन से फ़ीचर्स को सपोर्ट करता है।

  • Print डायलॉग बॉक्स में पेपर की दोनों ओर प्रिंट को इनेबल करें, और फ्लिप करने के लिए ऐज चुनें।
नोट:

ऐसा सिनारियो हो सकता है जब कोई प्रिंटर दरअसल डुप्लेक्स प्रिंटिंग को सपोर्ट करता है और यह ऑप्शन Print डायलॉग बॉक्स में दिखाई नहीं देता है। ऐसे मामलों में, प्रिंटर प्रेफ़रेंसेज़ से सीधे इस ऑप्शन को ऐक्सेस करने के लिए प्रिंटर प्रॉपर्टीज़ खोलें।

ज़्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल प्रिंट डबल-साइडेड देखें।

ब्लैक एंड व्हाइट में प्रिंट करें

आप किसी कलर PDF को ग्रे के शेड्स (जिन्हें ग्रेस्केल या कम्पोजिट ग्रे भी कहा जाता है) में प्रिंट कर सकते हैं।

  • प्रिंट करें  डायलॉग बॉक्स में ‘प्रिंट इन ग्रेस्केल’ को इनेबल करें।

अलग साइज़ में प्रिंट करें

आप प्रिंट करते समय पेजेज़ को श्रिंक या एनलार्ज़ करने के लिए पेज को स्केल कर सकते हैं। आप पेपर को फ़िट करने के लिए ऑटोमैटिक रूप से स्केल कर सकते हैं या मैन्युअल ढंग से पर्सेंटेज़ के मुताबिक स्केल कर सकते हैं।

  • प्रिंट करें  डायलॉग बॉक्स में, साइज़ पर क्लिक करें और उसके बाद स्केलिंग ऑप्शंस बताएँ।

बड़े-साइज़ के डॉक्युमेंट्स को प्रिंट करें

आप पेज को पेपर की बहुत-सी शीट्स में स्प्लिट करके (जिसे “टाइलिंग” कहा जाता है) पोस्टर या बैनर जैसे लार्ज फ़ॉर्मैट डॉक्युमेंट को प्रिंट कर सकते हैं। पोस्टर ऑप्शन में यह कैलकुलेट किया जाता है कि पेपर की कितनी शीट्स की ज़रूरत है। आप पेपर में बेहतरीन ढंग से फ़िट करने के लिए ओरिजनल के साइज़ को एडजस्ट कर सकते हैं और यह बता सकते हैं कि हरेक “टाइल” कितना ओवरलैप करेगी। उसके बाद आप टाइल्स को एक साथ ला सकते हैं।

  • प्रिंट करें  डायलॉग बॉक्स में, पोस्टर पर क्लिक करें और उसके बाद टाइलिंग ऑप्शंस बताएँ।

शीट पर बहुत से पेजेज़ को प्रिंट करें

आप पेपर की एक शीट पर PDF के एक से ज़्यादा पेज प्रिंट कर सकते हैं। हर शीट पर बहुत-से पेजेज़ को प्रिंट करने को n-up प्रिंटिंग भी कहा जाता है (जैसे 2-up या 6-up)। आप यह तय कर सकते हैं कि पेजेज़ को कैसे ऑर्डर किया जाए, पूरे पेज पर हॉरिजॉन्टल तरीके से या वर्टिकल कॉलम्स में।

  • प्रिंट करें डायलॉग बॉक्स में, मल्टीपल  पर क्लिक करें और उसके बाद सिंगल शीट पर प्रिंट किए जाने वाले पेजेज़ और इससे जुड़े दूसरे ऑप्शंस बताएँ।

बुकलेट्स को प्रिंट करें

आप किसी मल्टीपेज डॉक्युमेंट को बुकलेट की तरह प्रिंट कर सकते हैं। हर शीट पर दो पेजेज़ ले आउट किए जाते हैं। जब आप डबल-साइडेड शीट्स को कोलेट, फ़ोल्ड, और स्टेपल करते हैं, तब आपको सही पेज ऑर्डर के साथ सिंगल बुक मिलती है।

  • प्रिंट करें  डायलॉग बॉक्स में, बुकलेट पर क्लिक करें और उसके बाद बुकलेट ऑप्शंस बताएँ।

कॉमेंट्स को प्रिंट करें

आप कॉमेंट्स को किसी जगह (जैसे किसी पेज पर स्टिकी नोट्स), किसी लिस्ट में, या समरी के रूप में प्रिंट कर सकते हैं।

कॉमेंट्स और फ़ॉर्म्स एरिया में, नीचे दिए गए ऑप्शंस में से कोई एक चुनें:

  • ड्रॉप-डाउन लिस्ट से कोई ऑप्शन चुनें।
  • कॉमेंट्स को समराइज़ करें पर क्लिक करें

पेज के हिस्से को प्रिंट करें

आप PDF में पेज के एक हिस्से को प्रिंट कर सकते हैं। आप जिस एरिया को प्रिंट करना चाहते हैं, केवल उसे सलेक्ट करने के लिए Snapshot टूल का इस्तेमाल करें। एरिया टेक्स्ट, ग्राफ़िक्स या दोनों हो सकता है। आप सलेक्ट किए गए एरिया को फ़ुल साइज़ में प्रिंट कर सकते हैं या पेपर को फ़िट करने के लिए इसे रीसाइज़ कर सकते हैं।

  1. एडिट करें स्नैपशॉट लें को चुनें।
  2. किसी पेज के एक हिस्से को सलेक्ट करने के लिए रेक्टेंगल ड्रॉ करें।
  3. फ़ाइलप्रिंट करें चुनें।
  4. प्रिंट करें डायलॉग बॉक्स में, सलेक्ट किया गया ग्राफ़िक पर क्लिक करें।

मैं अपने डॉक्युमेंट को प्रिंट क्यों नहीं कर पाता/पाती हूँ?

इन ट्रबलशूटिंग टिप्स के साथ शुरुआत करें

प्रिंटिंग समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं। दिक्कत का पता लगाने के लिए, इस मददगार टैक नोट के साथ शुरू करें: PDF प्रिंटिंग को ट्रबलशूट करें | Acrobat, Reader

अगर PDF पासवर्ड प्रोटेक्टेड है, और प्रिंटिंग की इजाज़त नहीं है

अगर आपको पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF मिलती है, तो डॉक्युमेंट को प्रिंट करने के लिए तय पासवर्ड एंटर करें। कुछ प्रोटेक्टेड डॉक्युमेंट्स में ऐसी प्रोटेक्टेड रेस्ट्रिक्शंस हैं जो आपको डॉक्युमेंट में कॉन्टेंट को प्रिंट, एडिट, या कॉपी करने से रोकती हैं। अगर किसी डॉक्युमेंट में प्रिंट करने पर रेस्ट्रिक्शंस हैं, तो PDF ऑथर से संपर्क करें।

(केवल Windows) ‘प्रोटेक्टेड मोड’ दखल डाल रहा है

‘डिफ़ॉल्ट प्रोटेक्टेड मोड’ Acrobat Reader की सिक्योरिटी को बेहद बढ़ा देता है। यह तय करने के लिए कि क्या ‘प्रोटेक्टेड मोड’ प्रिंट करने में दखल डाल रहा है, इसे टेम्परेरी तौर पर डिसेबल कर दें। डॉक्युमेंट पर राइट-क्लिक करें, और डॉक्युमेंट प्रॉपर्टीज़ को चुनें। यह देखने के लिए एडवांस्ड पर क्लिक करें कि क्या प्रोटेक्टेड मोड इनेबल्ड है।

प्रोटेक्टेड मोड को डिसेबल करने के लिए एडिट करें > प्रेफ़रेंसेज़ को चुनें और बाईं ओर सिक्योरिटी (एन्हाँस्ड) पर क्लिक करें। स्टार्टअप में प्रोटेक्टेड मोड को इनेबल करें को डीसलेक्ट करें। Reader को बंद करें, इसे रीस्टार्ट करें, और डॉक्युमेंट को दोबारा प्रिंट करने की कोशिश करें।

नोट:

ज़्यादा से ज़्यदा सिक्योरिटी एनश्योर करने के लिए, जब आप प्रिंट करने का काम पूरा कर लेते हैं, तब स्टार्टअप में प्रोटेक्टेड मोड को इनेबल करें को रीसलेक्ट कर लें।

इंक्स की ओवरप्रिंटिंग को सिमुलेट करें

ओवरप्रिंट सिमुलेशन से यह अंदाजा लगता है कि जब कलर्ड आर्टवर्क को किसी ऑफ़सेट प्रेस में प्रिंट किया जाता है, तब इसकी ब्लेंडिंग और ओवरप्रिंटिंग कैसी दिखाई देती है। आप एडवांस्ड प्रिंट सेटअप डायलॉग बॉक्स में सिमूलेट ओवरप्रिंटिंग को सलेक्ट करके किसी कलर डेस्कटॉप प्रिंटर पर ओवरप्रिंटिंग के इफ़ैक्ट्स को सिमूलेट कर सकते हैं। ओवरप्रिंट सिमूलेशन स्पॉट रंगों को प्रिंटिंग के लिए प्रोसेस रंगों में कन्वर्ट कर देता है। अगर आप किसी फ़ाइल का इस्तेमाल फ़ाइनल आउटपुट के लिए करना चाहते हैं, तो सिमूलेट ओवरप्रिंटिंग को सलेक्ट न करें।

नोट:

अलग-अलग कलर प्रिंटर्स में कलर रीप्रोडक्शन क्वालिटी में बेहद फ़र्क होता है। इस वजह से फ़ाइनल आउटपुट को वेरिफ़ाई करने के लिए सर्विस प्रोवाइडर से प्रूफ़्स लेना बेहतरीन तरीका है।

बिना ओवरप्रिंटिंग के तीन ओवरलैपिंग सर्कल्स (बाएँ) के मुक़ाबले ओवरप्रिंटिंग के साथ तीन ओवरलैपिंग सर्कल्स (दाएँ)।

अगर डॉक्युमेंट को प्रिंट करते समय Acrobat Reader फ़ाइल को सेव करने के लिए पूछ रहा है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

अगर आपके द्वारा प्रिंट करें पर क्लिक करने पर Acrobat Reader फ़ाइल को सेव करने के लिए कह रहा है, तो एडवांस्ड’ प्रिंट डायलॉग पर क्लिक करें और Print to File ऑप्शन को डीसलेक्ट करें।

नोट:  

  • एनश्योर करें कि आपने प्रिंट करने के लिए फ़िजिकल प्रिंटर को सलेक्ट किया है और Adobe PDFXPS/Send नोट या किसी दूसरे वर्चुअल प्रिंटर को सलेक्ट नहीं किया है।
  • Acrobat 10।X वर्शन्स तक ‘प्रिंट’ डायलॉग में ही ‘Print to File’ ऑप्शन मौजूद था।

PDF डॉक्युमेंट में मौजूद कॉमेंट्स को प्रिंट करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

ऐसे कुछ एनोटेशन्स हैं (उदाहरण: पॉप-अप नोट्स) जो PDF डॉक्युमेंट में मौजूद हैं और एनोटेशन्स तब तक डिफ़ॉल्ट द्वारा प्रिंट नहीं होते जब तक कि आप उन्हें प्रिंट न करवाना चाहें।

इसे जान-बूझकर इस तरह डिज़ाइन किया गया है ताकि ऐसे एनोटेशन्स उनके पीछे मौजूद कॉन्टेंट के व्यू में कोई रुकावट न डालें।

लेकिन ऐसे मामले हो सकते हैं जिनमें आप उन्हें प्रिंट करना चाह सकते हैं। पॉप-अप नोट्स और दूसरे एनोटेशन्स को प्रिंट करने के लिए:

  1. एडिट करें > प्रेफ़रेंसेज़ पर जाएँ।
  2. कैटगरीज़ लिस्ट से कॉमेंटिंग को सलेक्ट करें।
  3. नोट्स और पॉप-अप्स को प्रिंट करें ऑप्शन को इनेबल करें।

प्रिंट करने पर Acrobat Reader क्रैश हो जाता है / Acrobat Reader, Print बटन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट नहीं करता

यह Adobe Acrobat इन्स्टॉलेशन फ़ाइल करप्शन के कारण हो सकता है। इस दिक्कत को हल करने के लिए एनश्योर करें कि आप Adobe Reader/ Acrobat एप्लिकेशन का लेटेस्ट वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं।

अगर आप लेटेस्ट वर्शन में यह दिक्कत देख रहे हैं तो:

  1. Acrobat क्लीनर यूटिलिटी का इस्तेमाल करते हुए Acrobat Reader को अनइंस्टॉल करें।
  2. Acrobat Reader को दोबारा इंस्टॉल करें।

Get help faster and easier

New user?