मेन ट्रैक से क्लिप्स को ओवरले ट्रैक में मूव करें

पिछली बार अपडेट किया गया 30 सित॰ 2025

iPhone पर Premiere में मेन ट्रैक और ओवरले ट्रैक के बीच क्लिप्स को मूव करना सीखें, ताकि लेयरिंग और क्रिएटिव एडिटिंग आसानी से हो सके.

क्लिप्स को ओवरले टाइमलाइन में ले जाने से आप बिना मेन फुटेज को छेड़े कई क्लिप्स को लेयर कर सकते हैं, इफ़ेक्ट्स बना सकते हैं या टाइटल्स और ग्राफ़िक्स जैसे एलिमेंट्स जोड़ सकते हैं.ओवरले टाइमलाइन मेन टाइमलाइन से जुड़ी होती हैं, ताकि एडिटिंग के वक़्त क्लिप्स पूरी तरह सिंक में रहें.

टाइमलाइन में, उस क्लिप पर टैप करें जिसे आप मूव करना चाहते हैं.

स्क्रीन के नीचे दिए ऑप्शन्स में से Move up पर टैप करें.क्लिप को ओवरले टाइमलाइन में उसकी पुरानी जगह के ठीक ऊपर रखा जाता है.आप क्लिप्स को मेन ट्रैक से ओवरले में ड्रैग भी कर सकते हैं.

एक क्लिप को मेन टाइमलाइन से ओवरले की ओर ऊपर ड्रैग किया जा रहा है, जिसमें एक रेक्टैंगल दिखता है जो कहता है "इसे ऊपर ले जाने के लिए क्लिप को यहां छोड़ें."
मेन टाइमलाइन से क्लिप को ओवरले में ड्रैग करें ताकि इसे दूसरी क्लिप्स के ऊपर लेयर किया जा सके.

ओवरले टाइमलाइन की क्लिप्स को अलग-अलग मूव किया जा सकता है, लेकिन वे मेन टाइमलाइन की क्लिप से जुड़ी रहती हैं.अगर आप मेन क्लिप को मूव या डिलीट करते हैं, तो ओवरले क्लिप भी उसी तरह मूव या डिलीट हो जाएगी.

क्लिप को मेन ट्रैक पर वापस लाने के लिए, उसी ऑप्शन पर टैप करें, जो अब Move to main कहलाता है.

एक टाइमलाइन जिसमें मेन टाइमलाइन में एक वीडियो क्लिप है और उसके ऊपर ओवरले में दूसरी क्लिप, जो पिक्चर-इन-पिक्चर इफ़ेक्ट बनाती है.
पिक्चर-इन-पिक्चर जैसे इफ़ेक्ट्स बनाने के लिए ओवरले टाइमलाइन का इस्तेमाल करके कई क्लिप्स को लेयर करें.

नोट:

एडिटिंग के काम जैसे डुप्लिकेट क्लिप्स, रिप्लेस क्लिप्स, फ्लिप क्लिप्स, कलर एडजस्टमेंट्स, और क्लिप्स को स्क्रीन पर फिट या फिल करना ओवरले क्लिप्स के लिए भी उपलब्ध हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे मेन टाइमलाइन पर.