इससे पहले कि आप शुरू करें
हम नया, ज़्यादा इंट्यूटिव प्रोडक्ट एक्सपीरियंस देने जा रहे हैं। यदि यहाँ दिखाई गई स्क्रीन आपके प्रोडक्ट इंटरफ़ेस से मैच नहीं करती है, तो आपके मौजूदा एक्सपीरिएंस के लिए ‘सहायता’ को सलेक्ट करें।
इससे पहले कि आप शुरू करें
हम नया, ज़्यादा इंट्यूटिव प्रोडक्ट एक्सपीरियंस देने जा रहे हैं। यदि यहाँ दिखाई गई स्क्रीन आपके प्रोडक्ट इंटरफ़ेस से मैच नहीं करती है, तो आपके मौजूदा एक्सपीरिएंस के लिए ‘सहायता’ को सलेक्ट करें।
आप पासवर्ड्स सेट करके और प्रिंटिंग और एडिटिंग जैसे कुछ फ़ीचर्स को रेस्ट्रिक्ट करके PDF के ऐक्सेस को सीमित कर सकते हैं। बहरहाल, आप PDF की कॉपीज़ को सेव करने से नहीं रोक सकते। कॉपीज़ पर भी वही रेस्ट्रिक्शन्स लागू होते हैं जो ऑरिजनल PDF पर लागू होते हैं। दो प्रकार के पासवर्ड्स उपलब्ध हैं:
डॉक्युमेंट खोलने का पासवर्ड
डॉक्युमेंट खोलने के पासवर्ड (जिसे यूज़र पासवर्ड के नाम से भी जाना जाता है) के इस्तेमाल में यूज़र को PDF को खोलने के लिए पासवर्ड टाइप करना होता है।
अनुमतियों के लिए पासवर्ड
अनुमतियों के लिए पासवर्ड (प्रमुख पासवर्ड) के इस्तेमाल में अनुमति की सेटिंग्स बदलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत होती है। आप अनुमतियों के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करके PDF में कॉन्टेंट को प्रिंट, एडिट और कॉपी करने को रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं। रेसिपिएंट्स को Acrobat या Acrobat Reader में डॉक्युमेंट खोलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत नहीं है। लेकिन उन्हें आपके द्वारा सेट किए गए रेस्ट्रिक्शन्स को बदलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत है।
यदि PDF को दोनों प्रकार के पासवर्ड्स से सुरक्षित किया गया है, तो इसे दोनों में से किसी भी पासवर्ड से खोला जा सकता है। बहरहाल, यूज़र केवल अनुमतियों के लिए पासवर्ड से ही रेस्ट्रिक्ट किए गए फ़ीचर्स को बदल पाता है। ज़्यादा सुरक्षा के कारण दोनों प्रकार के पासवर्ड्स सेट करना अक्सर फ़ायदेमंद होता है।
आप किसी साइन किए गए या सर्टिफ़ाई किए गए डॉक्युमेंट में पासवर्ड एड नहीं कर सकते।
PDF को Acrobat में खोलें।
इनमें से कोई भी काम करें:
यदि आप PDF को देखने या एडिट करने के लिए पासवर्ड सेट करना चाहते हैं, तो ‘पासवर्ड का इस्तेमाल करके प्रोटेक्ट करें’ डायलॉग बॉक्स में सलेक्ट करें।
अपना पासवर्ड टाइप करें और दोबारा टाइप करें। आपका पासवर्ड कम से कम छह कैरेक्टर्स का होना चाहिए। यह दर्शाने के लिए कि चुना गया पासवर्ड कमज़ोर, मध्यम, मजबूत, या बेहतरीन है, पासवर्ड की ताकत आपके पासवर्ड के सामने डिस्पले की जाती है।
अप्लाई करें को सलेक्ट करें। Acrobat ऐसा कन्फ़र्मेशन मैसेज डिस्प्ले करता है कि फ़ाइल को पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए सफलता के साथ प्रोटेक्ट किया गया था।
Acrobat में PDF खोलें, और निम्न में से कोई एक काम करें:
यदि आपको कोई प्रॉम्प्ट मिलता है, तो सुरक्षा को बदलने के लिए हाँ को सलेक्ट करें।
डॉक्युमेंट खोलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत है को सलेक्ट करें, उसके बाद संबंधित फ़ील्ड में पासवर्ड टाइप करें। आपका पासवर्ड कम से कम छह कैरेक्टर्स का होना चाहिए। हर कीस्ट्रोक के लिए पासवर्ड की ताकत का मीटर आपके पासवर्ड का मूल्यांकन करता है और पासवर्ड की ताकत दर्शाता है।
कम्पैटबिलिटी ड्रॉप-डाउन सूची से Acrobat वर्शन सलेक्ट करें। Acrobat या Acrobat Reader के रेसिपिएंट्स के वर्शन के बराबर या इससे कम का वर्शन चुनें।
आप जो कम्पैटबिलिटी ऑप्शन चुनते हैं, उससे इस्तेमाल किया गया एनक्रिप्शन तय किया जाता है। रेसिपिएंट के Acrobat या Acrobat Reader वर्शन के साथ कम्पैटिबल वर्शन चुनना ज़रूरी है। उदाहरण के लिए Acrobat 7, Acrobat X और बाद के वर्शन के लिए एनक्रिप्ट की गई PDF को नहीं खोल सकता है।
कोई एनक्रिप्शन ऑप्शन सलेक्ट करें:
सभी डॉक्युमेंट कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करें
डॉक्युमेंट और डॉक्युमेंट मेटाडेटा को एनक्रिप्ट करता है। यदि यह ऑप्शन सलेक्ट किया जाता है, तो सर्च इंजन्स, डॉक्युमेंट मेटाडेटा को ऐक्सेस नहीं कर सकते।
मेटाडेटा के सिवाए सभी डॉक्युमेंट कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करें
डॉक्युमेंट के कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करता है लेकिन अभी भी सर्च इंजन्स को डॉक्युमेंट मेटाडेटा को ऐक्सेस करने देता है।
यदि आप मेटाडेटा के सिवाए सभी डॉक्युमेंट कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करें ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं, तब भी Acrobat की iFilter और ‘फ़ाइंड’ या ‘एडवांस सर्च’ कमांड्स PDF के मेटाडेटा में खोज नहीं करतीं। आप किसी ऐसे सर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो XMP मेटाडेटा का फ़ायदा उठाता है।
केवल फ़ाइल अटैचमेंट्स को एनक्रिप्ट करें
फ़ाइल अटैचमेंट्स को खोलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत होती है। यूज़र्स, पासवर्ड के बिना डॉक्युमेंट खोल सकते हैं। सुरक्षा एनवलप्स बनाने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
OK को सलेक्ट करें। पासवर्ड कन्फ़र्म करने के लिए प्रॉम्प्ट पर बॉक्स में सही पासवर्ड दोबारा टाइप करें और OK को सलेक्ट करें।
आप यूज़र्स को PDFs में बदलाव करने से रोक सकते हैं। ‘एडिटिंग को रेस्ट्रिक्ट करें’ ऑप्शन यूज़र्स को टेक्स्ट एडिट करने, ऑब्जेक्ट्स को कहीं अन्य ले जाने, या फॉर्म फ़ील्ड्स एड करने से रोकता है। यूज़र्स अभी भी फ़ॉर्म फ़ील्ड्स फ़िल कर सकते हैं, साइन कर सकते हैं, या कमेंट्स एड कर सकते हैं।
Acrobat में PDF खोलें, और निम्न में से कोई एक काम करें:
यदि आपको कोई प्रॉम्प्ट मिलता है, तो सुरक्षा को बदलने के लिए हाँ को सलेक्ट करें।
एडिटिंग चुनें, और उसके बाद अपना पासवर्ड टाइप करें और दोबारा टाइप करें। आपका पासवर्ड कम से कम छह कैरेक्टर्स का होना चाहिए। यह दर्शाने के लिए कि क्या चुना गया पासवर्ड कमज़ोर, मध्यम या मजबूत है, पासवर्ड की ताकत आपके पासवर्ड के सामने डिस्पले की जाती है।
अप्लाई करें को सलेक्ट करें। Acrobat एक कन्फ़र्मेशन मैसेज डिस्प्ले करता है कि फ़ाइल को पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए सफलता के साथ प्रोटेक्ट किया गया था।
आप यूज़र्स को PDF में कॉन्टेंट को प्रिंट, एडिट, या कॉपी करने से रोक सकते हैं। आप वे रेस्ट्रिक्शन्स सेट कर सकते हैं जो आप PDF पर अप्लाई करना चाहते हैं। यूज़र्स तब तक इन रेस्ट्रिक्शन्स को नहीं बदल सकते जब तक आप उन्हें पासवर्ड नहीं देते।
Adobe Illustrator, Photoshop, या InDesign में व्यू-ओनली मोड्स नहीं हैं। यूज़र को ऐसे ऐप्स में किसी रेस्ट्रिक्ट की गई PDF को खोलने के लिए अनुमतियों के लिए पासवर्ड एंटर करना होगा।
यदि आप पासवर्ड भूल जाते हैं, तो आप इसे PDF से रिकवर नहीं कर सकते हैं। ऐसी PDF की बैकअप कॉपी रखने पर विचार करें जो पासवर्ड से प्रोटेक्ट न हो।
Acrobat में PDF खोलें, और निम्न में से कोई एक काम करें:
यदि आपको प्रॉम्प्ट मिलता है, तो सुरक्षा में बदलाव करने के लिए हाँ पर क्लिक करें।
डॉक्युमेंट की एडिटिंग और प्रिंटिंग को रेस्ट्रिक्ट करें को सलेक्ट करें।
सभी Adobe प्रोडक्ट्स में अनुमतियों के लिए पासवर्ड के ज़रिए सेट किए गए रेस्ट्रिक्शन्स को लागू किया जाता है। बहरहाल, यदि थर्ड-पार्टी प्रोडक्ट्स इन सेटिंग्स को सपोर्ट नहीं करते हैं, तो डॉक्युमेंट रेसिपिएंट्स आपके कुछ या सभी रेस्ट्रिक्शन्स को बायपास कर सकते हैं।
संबंधित फ़ील्ड में पासवर्ड टाइप करें। आपका पासवर्ड कम से कम छह कैरेक्टर्स का होना चाहिए। हर कीस्ट्रोक के लिए पासवर्ड की ताकत का मीटर आपके पासवर्ड का मूल्यांकन करता है और पासवर्ड की ताकत दर्शाता है।
प्रिंटिंग अनुमत मेन्यू से सलेक्ट करें कि यूज़र क्या प्रिंट कर सकता है:
कोई नहीं
यह यूज़र्स को डॉक्युमेंट को प्रिंट करने से रोकता है।
कम रिजॉल्यूशन (150 dpi)
यूज़र्स को 150‑dpi से कम के रिज़ॉल्यूशन पर प्रिंट करने देता है। प्रिंटिंग धीमी हो सकती है क्योंकि हर पेज एक बिटमैप इमेज़ के रूप में प्रिंट किया जाता है। यह ऑप्शन सिर्फ़ तभी उपलब्ध होता है यदि कम्पैटबिलिटी ऑप्शन को Acrobat 5 (PDF 1.4) या बाद के वर्शन पर सेट किया जाता है।
हाई रिज़ॉल्यूशन
इससे यूज़र्स किसी भी रिज़ॉल्यूशन में प्रिंट कर सकते हैं, और Adobe PostScript और हाई-क्वालिटी के एडवांस्ड प्रिंटिंग फ़ीचर्स को सपोर्ट करने वाले अन्य प्रिंटर्स पर हाई-क्वालिटी वेक्टर आउटपुट मिलता है।
परिवर्तनों की अनुमति है मेन्यू से सलेक्ट करें कि यूज़र क्या बदल सकता है:
कोई नहीं
यह यूज़र्स को परिवर्तनों की अनुमति है मेन्यू में लिस्ट किए गए डॉक्युमेंट्स में बदलाव करने से रोकता है जैसे फ़ॉर्म फ़ील्ड्स फ़िल करना और कमेंट्स एड करना।
पेजेज़ को इन्सर्ट, डिलीट, और रोटेट करना
इससे यूज़र्स पेजेज़ को इन्सर्ट, डिलीट, और रोटेट कर पाते हैं और बुकमार्क्स और थंबनेल्स बना पाते हैं। यह ऑप्शन केवल हाई (128‑bit RC4 या AES) एनक्रिप्शन के लिए है।
फ़ॉर्म फ़ील्ड्स को फ़िल करना और मौजूदा सिग्नेचर फ़ील्ड्स को साइन करना
इससे यूज़र्स फॉर्म्स फ़िल कर पाते हैं और डिजिटल सिग्नेचर्स एड कर पाते हैं। यह ऑप्शन उन्हें कमेंट्स एड करने या फ़ॉर्म फ़ील्ड्स बनाने की अनुमति नहीं देता। यह ऑप्शन केवल हाई (128‑bit RC4 या AES) एनक्रिप्शन के लिए है।
कमेंट करना, फ़ॉर्म फ़ील्ड्स को फ़िल करना, और मौजूदा सिग्नेचर फ़ील्ड्स को साइन करना
इससे यूज़र्स कमेंट्स और डिजिटल सिग्नेचर्स एड कर पाते हैं, और फॉर्म्स फ़िल कर पाते हैं। यह ऑप्शन यूज़र्स को पेज ऑब्जेक्ट्स को कहीं अन्य ले जाने या फ़ॉर्म फ़ील्ड्स बनाने की अनुमति नहीं देता।
पेजेज़ को एक्सट्रेक्ट करने के सिवाए कुछ भी
इससे यूज़र्स, डॉक्युमेंट को एडिट कर पाते हैं, फ़ॉर्म फ़ील्ड्स बना पाते हैं और फ़िल कर पाते हैं, और कमेंट्स और डिजिटल सिग्नेचर्स एड कर पाते हैं।
निम्न में से कोई भी ऑप्शन चुनें:
इससे टेक्स्ट, इमेजेज़, और अन्य कॉन्टेंट को कॉपी किया जा सकता है
इससे यूज़र्स PDF के कॉन्टेंट्स को सलेक्ट और कॉपी कर पाते हैं।
कम देख पाने वाले यूज़र्स को स्क्रीन रीडर डिवाइसेज़ के लिए टेक्स्ट ऐक्सेस देता है
इससे कम देख पाने वाले यूज़र्स स्क्रीन रीडर्स की मदद से डॉक्युमेंट पढ़ पाते हैं, लेकिन यह यूज़र्स को डॉक्युमेंट के कॉन्टेंट्स को कॉपी करने या एक्सट्रेक्ट करने की अनुमति नहीं देता। यह ऑप्शन केवल हाई (128‑bit RC4 या AES) एनक्रिप्शन के लिए मौजूद है।
कम्पैटबिलिटी मेन्यू से कोई Acrobat वर्शन सलेक्ट करें। Acrobat या Acrobat Reader के रेसिपिएंट्स के वर्शन के बराबर या इससे कम का वर्शन चुनें। आप जो कम्पैटबिलिटी ऑप्शन चुनते हैं, उससे इस्तेमाल किया गया एनक्रिप्शन तय किया जाता है। रेसिपिएंट के Acrobat या Acrobat Reader वर्शन के साथ कम्पैटिबल वर्शन चुनना ज़रूरी है। उदाहरण के लिए Acrobat 7, Acrobat X और बाद के वर्शन के लिए एनक्रिप्ट की गई PDF को नहीं खोल सकता है।
सलेक्ट करें कि आप क्या एनक्रिप्ट करना चाहते हैं:
सभी डॉक्युमेंट कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करें
डॉक्युमेंट और डॉक्युमेंट मेटाडेटा को एनक्रिप्ट करता है। यदि यह ऑप्शन सलेक्ट किया जाता है, तो सर्च इंजन्स, डॉक्युमेंट मेटाडेटा को ऐक्सेस नहीं कर सकते।
मेटाडेटा के सिवाए सभी डॉक्युमेंट कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करें
डॉक्युमेंट के कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करता है लेकिन अभी भी सर्च इंजन्स को डॉक्युमेंट मेटाडेटा को ऐक्सेस करने देता है।
यदि आप मेटाडेटा के सिवाए सभी डॉक्युमेंट कॉन्टेंट्स को एनक्रिप्ट करें ऑप्शन को सलेक्ट करते हैं, तब भी Acrobat की iFilter और ‘फ़ाइंड’ या ‘एडवांस सर्च’ कमांड्स PDF के मेटाडेटा में खोज नहीं करतीं। आप किसी ऐसे सर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं जो XMP मेटाडेटा का फ़ायदा उठाता है।
केवल फ़ाइल अटैचमेंट्स को एनक्रिप्ट करें
फ़ाइल अटैचमेंट्स को खोलने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत होती है। यूज़र्स, पासवर्ड के बिना डॉक्युमेंट खोल सकते हैं। सुरक्षा एनवलप्स बनाने के लिए इस ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
OK को सलेक्ट करें। पासवर्ड कन्फ़र्म करने के लिए प्रॉम्प्ट पर बॉक्स में सही पासवर्ड दोबारा टाइप करें और OK को सलेक्ट करें।
अगर आपके पास सुरक्षा को हटाने की अनुमति है, तो आप किसी खुली हुई PDF से सुरक्षा हटा सकते हैं। यदि PDF सर्वर-बेस्ड सुरक्षा पॉलिसी से सुरक्षित की गई है, तो केवल पॉलिसी ऑथर या सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर इसे बदल सकता है।
PDF खोलें, उसके बाद सभी टूल्स > PDF को प्रोटेक्ट करें > सुरक्षा प्रॉपर्टीज़ सेट करें को सलेक्ट करें।
आपके ऑप्शन्स डॉक्युमेंट से अटैच की गई पासवर्ड सुरक्षा के टाइप के अनुसार अलग-अलग होते हैं: