उस क्लिप पर टैप करें जिसे आप बेहतर करना चाहते हैं.
iPhone पर Premiere में अपने क्लिप्स में डायलॉग को बेहतर करना और बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करना सीखें ताकि ऑडियो ज़्यादा साफ़ और प्रोफेशनल लगे.
स्पीच की स्पष्टता को बेहतर करने से आवाज़ें साफ़ और नैचुरल लगती हैं, साथ ही ध्यान भटकाने वाले बैकग्राउंड साउंड्स कम हो जाते हैं.आसान स्लाइडर्स आपको वॉयस एनहान्समेंट और नॉइज़ रिडक्शन दोनों को कंट्रोल करने देते हैं.
नीचे के मेन्यू विकल्पों में स्क्रॉल करें और एनहान्स स्पीच चुनें.
एनहान्स स्पीच कंट्रोल पैनल में, नीचे-दाएँ कोने में Enhance टॉगल को ऑन करें ताकि कंट्रोल्स एक्टिवेट हो जाएँ.
स्पीच एनहान्समेंट स्लाइडर को एडजस्ट करें ताकि आवाज़ें ज़्यादा साफ़ हों.
बैकग्राउंड नॉइज़ स्लाइडर को एडजस्ट करें ताकि अनचाहे साउंड्स कम हों.
रिवर्स किए गए क्लिप्स पर स्पीच एनहान्समेंट लागू नहीं किया जा सकता.