Add mode में, Titles and captions चुनें.
iPhone पर Premiere में अपने टेक्स्ट का फ़ॉन्ट बदलकर उसे अपनी वीडियो के स्टाइल के हिसाब से खास लुक देना सीखें.
सही फ़ॉन्ट चुनने से मूड सेट होता है और आपका टेक्स्ट अलग दिखता है.iPhone पर Premiere आपके टाइटल्स और कैप्शन्स को कस्टमाइज़ करने के लिए ढेर सारे फ़ॉन्ट्स देता है, साथ ही एक सर्च ऑप्शन भी है ताकि आप जल्दी से अपनी पसंद का फ़ॉन्ट ढूँढ सकें.
Title पर टैप करें, राइटिंग विंडो में अपना टेक्स्ट डालें और टिक मार्क पर टैप करके इसे अपनी टाइमलाइन में जोड़ें.
टाइमलाइन में टेक्स्ट पर टैप करके उसे चुनें.स्क्रीन के नीचे ऑप्शन्स दिखाई देते हैं.
Style पर टैप करें.स्टाइल विंडो खुलती है.
Font पर टैप करें.उपलब्ध फ़ॉन्ट्स की लिस्ट दिखाई देती है, जिसमें से आप चुन सकते हैं.अपनी पसंद का कोई भी फ़ॉन्ट चुनकर अपने टेक्स्ट पर लागू करें.
अपनी पसंद का फ़ॉन्ट जल्दी ढूँढने के लिए सर्च ऑप्शन का इस्तेमाल करें.