कलर बदलें

पिछली बार अपडेट किया गया 30 सित॰ 2025

iPhone पर Premiere में टेक्स्ट और बैकग्राउंड कलर्स बदलकर अपने टाइटल्स को और आकर्षक बनाना सीखें.

कलर्स को एडजस्ट करने से आपका टेक्स्ट आपके वीडियो के मूड, थीम या ब्रांडिंग से मेल खाता है.आप रिकमंडेड कलर्स, अपनी सेव की गई पसंद या हेक्स कोड्स के साथ कस्टम कलर्स बना सकते हैं और परफेक्ट लुक के लिए ओपेसिटी एडजस्ट कर सकते हैं.

टाइमलाइन में टेक्स्ट पर टैप करके उसे चुनें, फिर स्क्रीन के नीचे Style पर टैप करके Style विंडो खोलें.

कलर सेटिंग्स तक पहुँचने के लिए Color पर टैप करें.सेटिंग्स दो टैब्स के साथ खुलती हैं: Text और Background.

यह चुनें कि आप टेक्स्ट कलर बदलना चाहते हैं या बैकग्राउंड कलर, उसके हिसाब से टैब चुनें.

Recommended कलर्स, Your picks, या Custom का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का कलर चुनें.

  • Custom आपको सटीक कलर सिलेक्शन के लिए हेक्स कोड डालने देता है.
  • आप कलर पिकर का इस्तेमाल करके Grid, Spectrum, या Sliders से कोई भी कलर चुन सकते हैं.
  • हेक्स कोड फील्ड के बगल में दो आइकन्स आपको कलर कोड्स जल्दी कॉपी या पेस्ट करने देते हैं.
  • नीचे Opacity स्लाइडर आपको कलर को कितना ट्रांसपेरेंट या सॉलिड दिखाना है, यह एडजस्ट करने में मदद करता है.

ये टूल्स आपको टेक्स्ट या बैकग्राउंड के सटीक लुक पर ज़्यादा कंट्रोल देते हैं, जिससे ब्रांड कलर्स से मेल करना या मनचाहा विज़ुअल इफ़ेक्ट बनाना आसान हो जाता है.

कलर सेटिंग्स खुलती हैं, जिसमें दो टैब्स—Text और Background—हैं, जिनमें Recommended, Your picks और Custom Entry के ऑप्शन्स हैं.
टेक्स्ट और बैकग्राउंड कलर्स सेट करें और ओपेसिटी एडजस्ट करके अपने वीडियो में टाइटल्स के दिखने का तरीका कंट्रोल करें.