Adobe Stock से इमेज जोड़ें

पिछली बार अपडेट किया गया 30 सित॰ 2025

iPhone पर Premiere में अपने वीडियो प्रोजेक्ट में Adobe Stock से स्टॉक इमेज खोजने और जोड़ने का तरीका जानें.

Adobe Stock से इमेज जोड़ने से आपको ढेर सारी शानदार क्वालिटी की तस्वीरें मिलती हैं.आप कीवर्ड्स से सर्च कर सकते हैं, इमेज का प्रीव्यू देख सकते हैं और उन्हें सीधे अपनी टाइमलाइन में जोड़कर अपने वीडियो को और आकर्षक बना सकते हैं.

Add mode में, Videos and images चुनें, फिर दिखाई देने वाले ऑप्शन्स में से Adobe Stock पर टैप करें.

Add mode में Adobe Stock ऑप्शन हाइलाइट दिख रहा है, जो वीडियो और इमेज जोड़ने के बाकी ऑप्शन्स के साथ है.
अपने वीडियो प्रोजेक्ट में प्रोफेशनल इमेज ब्राउज़ करने और जोड़ने के लिए Adobe Stock पर जाएँ.

Adobe Stock विंडो में, Images टैब पर जाएँ और सर्च बार में कीवर्ड डालकर अपनी मनपसंद इमेज ढूँढें.

अपनी पसंद की इमेज चुनें और Add image पर टैप करके इसे अपनी टाइमलाइन में डालें.