iPhone के लिए Premiere FAQ

पिछली बार अपडेट किया गया 30 सित॰ 2025

iPhone पर Premiere इस्तेमाल करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब पाएं.

iPhone के लिए Premiere Apple App Store के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.ऐप को डाउनलोड और इन्स्टॉल करने के लिए, QR code स्कैन करें या अपने डिवाइस पर Apple App Store पर जाएं.

Premiere एक मुफ्त iOS ऐप के रूप में उपलब्ध है.शानदार वीडियो बनाने के लिए आपको जो कुछ चाहिए, वह मुफ्त में उपलब्ध है. 

जनरेटिव AI फीचर्स के लिए Firefly जनरेटिव क्रेडिट की खरीद और उपयोग की आवश्यकता है.केवल तभी भुगतान करें जब आपको अधिक स्टोरेज़ या generative AI credits की ज़रूरत हो.

Premiere मोबाइल ऐप इस समय iOS के लिए उपलब्ध है.हम Android डिवाइसेज़ के लिए Premiere की ताकत लाने पर काम कर रहे हैं.अगर आप Android पर Premiere में रुचि रखते हैं, तो जल्दी एक्सेस के लिए कृपया साइन अप करें.

iPhone पर Premiere ऐप डाउनलोड करने वाला कोई भी व्यक्ति तुरंत क्रिएट करना शुरू कर सकता है—एडिट करने, प्रोजेक्ट्स को लोकली सेव करने या वीडियो एक्सपोर्ट करने के लिए Adobe अकाउंट या लॉगिन की ज़रूरत नहीं है.हालांकि, कुछ फीचर्स और एसेट्स के लिए साइन-इन ज़रूरी है:

  • मुफ्त क्रिएटिव एसेट्स, जैसे कि इमेज, स्टिकर्स, म्यूज़िक, वीडियो क्लिप्स और साउंड इफ़ेक्ट्स तक पहुँच अनलॉक करने के लिए.
  • जनरेटिव AI फीचर्स का उपयोग करने और Firefly जनरेटिव क्रेडिट्स की खरीद या उपयोग के लिए.
  • मोबाइल से Premiere Pro डेस्कटॉप पर प्रोजेक्ट्स भेजने के लिए.आपको एक ऐसे Adobe अकाउंट से साइन इन करना होगा जिसमें Premiere Pro सब्सक्रिप्शन और क्लाउड स्टोरेज़ शामिल हो.

कृपया मोबाइल ऐप के जरिए सीधे फीडबैक दें.अपनी होम स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में विजेट आइकन पर टैप करें और “Have feedback?” लिंक को फॉलो करें ताकि आपके ब्राउज़र में फीडबैक फ़ॉर्म खुल जाए. 

आप कनेक्ट करने, सीखने और जुड़ने के लिए Discord पर भी जा सकते हैं. 

ऐप Photos और Files ऐप्स के जरिए सेव किए गए मीडिया का उपयोग करता है.तो आप iCloud, Google Drive, Dropbox, या OneDrive जैसी सर्विसेज़ के जरिए क्लाउड मीडिया एक्सेस कर सकते हैं.आप Adobe क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करके अपने प्रोजेक्ट्स और मीडिया को पैकेज और भेज भी सकते हैं ताकि डेस्कटॉप या लैपटॉप पर Premiere के साथ एडिटिंग जारी रख सकें.

अगर आपके पास Adobe क्लाउड स्टोरेज़ है, तो सुनिश्चित करें कि आपके पास क्लाउड स्टोरेज़ चालू वाला Adobe अकाउंट हो.ये आपके प्रोजेक्ट्स और मीडिया को ट्रांसफ़र करने के लिए ज़रूरी है.iPhone पर Premiere से अपने प्रोजेक्ट्स या मीडिया भेजें.अपने डेस्कटॉप पर Premiere Pro खोलें और उसी Adobe अकाउंट से साइन इन करें जो आपने मोबाइल पर इस्तेमाल किया था.Creative Cloud पैनल पर जाएँ, क्लाउड सेक्शन में अपने ट्रांसफर किए गए प्रोजेक्ट्स और मीडिया को ढूँढें, और एडिटिंग शुरू करने के लिए उन्हें डाउनलोड करें.

अगर आप नए यूज़र हैं, तो आप Creative Cloud वेबसाइट से Premiere Pro डाउनलोड कर सकते हैं.अगर पूछा जाए, तो अपने Adobe अकाउंट में साइन इन करें, फिर अपने ऐप के लिए डाउनलोड या इन्स्टॉल पर क्लिक करें.अधिक जानकारी के लिए, अपने Creative Cloud ऐप्स डाउनलोड करें देखें.

Premiere 150 से अधिक देशों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

iPhone पर Premiere एक समर्पित वीडियो क्रिएशन ऐप है.Adobe Express बेसिक वीडियो मैनिपुलेशन को सपोर्ट करता है लेकिन यह एक समर्पित वीडियो एडिटर नहीं है.मोबाइल पर Express और Premiere एक साथ बेहतरीन हैं - आपको अपने रचनात्मक प्रोजेक्ट्स के लिए बेहतरीन डिज़ाइन टूल के साथ-साथ बेहतरीन वीडियो टूल भी मिलता है.

हम Rush के बारे में ग्राहकों को जो पसंद है उसे शामिल करने और अनुभव को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.नया ऐप मूल रूप से बनाया गया है, इसलिए यह कहीं ज़्यादा बेहतर प्रदर्शन करता है.

Premiere मोबाइल वीडियो एडिटिंग का भविष्य है और आखिरकार Rush को पूरी तरह से बदल देगा.हम अपने ग्राहकों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुचारू बदलाव के लिए पर्याप्त समय और सपोर्ट मिले.अधिक जानकारी के लिए, कृपया हमारे FAQ को देखें.