जनरेटिव क्रेडिट ओवरव्यू

पिछली बार अपडेट किया गया 23 अक्तू॰ 2024

जनरेटिव AI एक प्रकार का आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस है जो आसान टेक्स्ट संकेतों से उत्तम परिणाम बना कर रचनात्मकता को और भी उभारता है.हम चाहते हैं कि आप हमारे ऐप्स में नई Adobe Firefly जनरेटिव AI तकनीक का उपयोग करके इसे आज़माएँ, इसका प्रयोग करें, इससे सपने देखें और इसके ज़रिए कुछ असाधारण बनाएँ. 

नोट:

आपकी प्लान-विशिष्ट जानकारी आपके Adobe खाता प्रबंधन पेज पर उपलब्ध होगी, जहां आप अपने जनरेटिव क्रेडिट समाप्त होने पर अपने जनरेटिव क्रेडिट आवंटन, उपयोग और अनुभव की समीक्षा कर सकते हैं.

Firefly द्वारा संचालित जनरेटिव AI फ़ीचर्स अब हमारे मुख्य रचनात्मक टूल और स्टैंडअलोन Firefly वेबसाइट में उपलब्ध हैं. हम Adobe Photoshop में जनरेटिव फ़िल और जनरेटिव एक्सपैंड, Adobe Firefly में टेक्स्ट टू इमेज, Adobe Illustrator में जनरेटिव रिकलर, Adobe Express में टेक्स्ट प्रभाव जनरेट करें और बहुत कुछ के साथ इमेज, टेक्स्ट प्रभावों और वैक्टरों के साथ शुरुआत कर रहे हैं. इसके बाद, हम Firefly द्वारा संचालित जनरेटिव AI को 3D, एनीमेशन और वीडियो में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं.

हमने जनरेटिव AI कॉन्टेंट से जुड़ी उच्च कम्प्यूटेशनल लागतों को बेहतर ढंग से समायोजित करने के लिए अपने प्लान अपडेट किए हैं. हर प्लान में अब जनरेटिव क्रेडिट्स का मासिक आवंटन शामिल है, जिसका उपयोग आप अपने प्लान में शामिल Creative Cloud, Adobe Express और Adobe Substance 3D ऐप्लिकेशन में अलग-अलग फ़ीचर्स में जनरेटिव AI कॉन्टेंट बनाने के लिए कर सकते हैं. प्रत्येक उपयोगकर्ता को आवंटित जनरेटिव क्रेडिट्स की संख्या उनकी विशिष्ट सदस्यता के आधार पर अलग-अलग होती है. जनरेटिव क्रेडिट की खपत जनरेट किए गए आउटपुट की कम्प्यूटेशनल लागत और उपयोग किए गए जनरेटिव AI फ़ीचर के मूल्य पर निर्भर करती है. 

जनरेटिव क्रेडिट्स

जनरेटिव क्रेडिट उन ऐप्लिकेशन में Firefly द्वारा संचालित जनरेटिव AI फ़ीचर्स के उपयोग की अनुमति देता है जिनके आप हकदार हैं. जनरेटिव क्रेडिट की खपत जनरेट किए गए आउटपुट की कम्प्यूटेशनल लागत और उपयोग किए गए जनरेटिव AI फ़ीचर के मूल्य पर निर्भर करती है. जानें कि क्रेडिट्स कब नवीनीकृत होते हैं. 

उन एक्शन के उदाहरण जहाँ आपसे जनरेटिव क्रेडिट डेबिट किया जाता है:

  • जनरेटिव फ़िल में जनरेट करें का चयन करें
  • टेक्स्ट टू इमेज में अधिक लोड करें या रीफ़्रेश करें का चयन करें

जब आपसे जनरेटिव क्रेडिट, डेबिट नहीं किया जाता, तो इसके उदाहरण:

  • अपवादों की लिस्ट में सूचीबद्ध जनरेटिव AI फ़ीचर्स का उपयोग करना. 
  • Firefly समुदाय में देखें का चयन करना क्योंकि आर्ट को खोलना, नए जनरेशन में नहीं आता है. हालाँकि, यदि आप रीफ़्रेश करें का चयन करते हैं, तो आपसे जनरेटिव क्रेडिट्स डेबिट किया जाएगा, जिसके लिए नए जनरेशन की आवश्यकता होती है.

जब तक नीचे अपवाद लिस्ट में या ऐप उपयोगकर्ता इंटरफ़ेस में निर्दिष्ट नहीं किया जाता है, रचनात्मकता और डिज़ाइन ऐप्लिकेशन (जैसे Firefly वेबसाइट या Photoshop) में Firefly द्वारा संचालित जनरेटिव AI फ़ीचर्स का उपयोग करने पर हर जनरेटिव एक्शन के लिए एक जनरेटिव क्रेडिट का उपयोग किया जाएगा. जनरेटिव AI फ़ीचर्स का उपयोग कॉन्टेंट बनाने या संशोधित करने के लिए किया जाता है, जैसे कि जनरेट करें बटन का चयन करना या किसी आइकन के साथ इंगित अन्य एक्शन.

अपवादों की लिस्ट

ऐसे फ़ीचर जो कई एक्शन जनरेट करने पर भी कोई क्रेडिट नहीं काटते - यह सुविधा सीमित समय के लिए है और इसे बदला जा सकता है                
  • Adobe Firefly वेबसाइट – डबिंग और लिप सिंक (अर्ली एक्सेस) (केवल Enterprise) और वीडियो जनरेट करें (beta)
  • Adobe Express - टेक्स्ट प्रभाव जनरेट करें और क्लिप मेकर 
  • Adobe Photoshop – जनरेटिव वर्कस्पेस (beta)
  • Adobe PremierePro – जनरेटिव एक्सटैंड (beta)
  • Apple Vision Pro पर Adobe Firefly - टेक्स्ट टू इमेज
  • Substance 3D Sampler - टेक्स्ट टू टेक्सचर
  • Substance 3D Stager - जनरेटिव बैकग्राउंड
  • Substance 3D व्यूअर (beta) - टेक्स्ट टू 3D और 3D सीन टू इमेज

beta फ़ीचर्स के Outputs का व्यावसायिक उपयोग तब तक किया जा सकता है जब तक कि उत्पाद में या कहीं और निर्दिष्ट न किया गया हो, लेकिन beta में रहते हुए वे क्षतिपूर्ति के लिए पात्र नहीं हैं.

क्रेडिट खपत दरें 2000x2000 पिक्सेल तक की मानक इमेज के लिए हैं. ऊपर-सूचीबद्ध खपत की दरें प्राप्त करने के लिए, आपको सॉफ़्टवेयर के नवीनतम संस्करण का उपयोग करना होगा. उपयोग दरें अलग-अलग हो सकती हैं. प्लान्स परिवर्तन के अधीन हैं.

हमारे जनरेटिव AI फ़ीचर तेजी से विकसित हो रहे हैं. जैसे-जैसे हम और अधिक फ़ीचर्स और सेवाएँ जोड़ेंगे, रेट कार्ड अपडेट किया जाएगा. हम भविष्य में हाई-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज, एनीमेशन, वीडियो और 3D जनरेटिव AI फ़ीचर्स ऑफ़र करने का प्लान कर रहे हैं. उन फ़ीचर्स के लिए खपत किए गए जनरेटिव क्रेडिट की संख्या अधिक हो सकती है.

ऐसे और भी

कनेक्ट होने, सीखने और जुडने के लिए हमारे समुदाय से जुड़ें

प्रेरणा, विशेषज्ञ के टिप्स और सामान्य समस्याओं के समाधान के लिए, Discord या Adobe Firefly सामुदायिक फ़ोरम पर जाएँ. विचारों का आदान-प्रदान करने, अपनी रचनाएँ शेयर करने, नवीनतम फ़ीचर्स और घोषणाओं से अपडेट रहने और फ़ीडबैक देने के लिए हमारी टीम और साथी उपयोगकर्ताओं से कनेक्ट करें.