ऐप्स टैब इंस्टॉल किए गए क्रिएटिव क्लाउड ऐप्स नहीं दिख रहे हैं

पिछली बार अपडेट किया गया 17 अक्तू॰ 2025

अगर आपके ऐप्स Creative Cloud डेस्कटॉप ऐप के 'ऐप्स टैब' में इंस्टॉल किए हुए नहीं दिख रहे हैं, तो जानें कि इसे कैसे हल करें।

यूज़र जानकारी फ़ाइलें दूषित या क्षतिग्रस्त हैं

अगर आपने Creative Cloud ऐप्स इंस्टॉल किए हैं, तो वे ऐप्स टैब में इंस्टॉल किए गए ऐप्स के रूप में दिखाई नहीं दे सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, ऐप्स इंस्टॉल किए हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन वे स्टार्ट मेन्यू या ऐप्लिकेशन फ़ोल्डर में दिखाई नहीं देंगे। यह आमतौर पर आपके सिस्टम में यूज़र जानकारी फ़ाइलों की समस्या के कारण होता है।