ऐप्स पैनल में नए रिलीज़ दिखाई नहीं दे रहे हैं।

पिछली बार अपडेट किया गया 13 अक्तू॰ 2025

जानें कि जब किसी ऐप का नया वर्ज़न Creative Cloud डेस्कटॉप ऐप में दिखाई न दे, तो क्या करना चाहिए।

Creative Cloud ऐप्स में एक्टिवेशन या कैशिंग से जुड़ी समस्याएँ आ रही हैं

साइन आउट करके दोबारा साइन इन करने से Creative Cloud डेस्कटॉप ऐप रीसेट हो जाता है और आपके अकाउंट से जुड़े सभी इंस्टॉल किए गए ऐप्स और सर्विसेज सक्रिय हो जाती हैं।

ऊपरी दाएँ कोने में अकाउंट मेन्यू पर जाएँ और साइन आउट करें चुनें।

Creative Cloud डेस्कटॉप ऐप के ऊपरी-दाएँ कोने में उपलब्ध अकाउंट मेनू आइकन से आप साइन आउट का विकल्प चुन सकते हैं।
Creative Cloud डेस्कटॉप ऐप से साइन आउट करने पर आप अपने सभी Creative Cloud ऐप्स से भी साइन आउट हो जाते हैं।

अपने Adobe अकाउंट में दोबारा साइन इन करें।

अगर इससे आपकी समस्या हल नहीं होती है, तो Creative Cloud ऐप्स कैटलॉग पेज से ऐप का नए वर्ज़न मैन्युअल रूप से डाउनलोड करें।